छूटे दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता करेंगे 11 को मतदान
जनमंच टुडे। देहरादून। होम वोटिंग का प्रथम चरण 9 अप्रैल तक सम्पन्न होगा। इस दौरान जो मतदाता, मतदान करने से छूट जाएंगे वे 11 अप्रैल को मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान कराने के लिए प्रदेशभर में मास्टर ट्रेनर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसके तहत पौड़ी जिले में दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को घर-घर मतदान करवाने के लिए मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर आशीष चैहान ने कहा कि जिले में 85 वर्ष आयु वर्ग के 13 सौ 96 और 3 सौ 15 दिव्यांग मतदाता हैं, जो बैलेट पेपर से मतदान करेंगे। दूसरे चरण में भी घर से अनुपस्थित रहने पर ऐसे मतदाताओं को मतदान की सुविधा नहीं दी जाएगी। वे मतदान के दिन मतदान केंद्र पर जाकर भी अपना वोट नहीं डाल सकेंगे।