पुण्य तिथि पर बापू को किया नमन
देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 72 वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दल के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पँवार ने कहा कि बापू ने राष्ट्र को एकजुट करके अंग्रेजों के खिलाफ चलाये गये अहिंसक को आज पूरा विश्व याद करता है। उनके योगदान और त्याग को कभी भुलाया नही जा सकता है।
बीडी रतूड़ी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को देश ही नही बल्कि पूरा विश्व याद करता है। उनके द्वारा देश की आजादी के लिए असहयोग आंदोलन, डांडी मार्च व अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के बदौलत देश को आजादी मिली। इस अवसर पर हरीश पाठक,लताफत हुसैन,सुनील ध्यानी,विजय बौड़ाई,राजेन्द्र बिष्ट,सुबोध पोखरियाल,प्रमिला रावत,मनोज ममगाईं,कमलकान्त,राजेश्वरी रावत, कुखशाल,धर्मेंद्र कठैत,फुरकान अहमद,सूफी खलीक,दीपक घिल्डियाल,राजेश्वरी रावत,सीमा रावत,राजेन्द्र प्रधान आदि थे।