यात्रा के पहले दो सप्ताह वीआईपी नहीं कर पाएंगे दर्शन
जनमंच टुडे। देहरादून। इस बार चारधाम यात्रा को अधिक दिव्य और भव्य बनाने के लिए एवं आम श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके मद्देनजर राज्य सरकार चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों से कर रही है। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर यात्रा के शुरुआती 15 दिनों(विशेष रूप से केदारनाथ धाम) में वीवीआइपी दर्शनों को जितना हो सके टालने को कहा है। इसके पीछे तर्क दिया गया है कि आम श्रद्धालुओं को दर्शनों में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस संबंध में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को भी सूचित किया जा रहा है। गढ़वाल कमिश्नर ने बताया कि हेली सेवाओं में किसी भी तरह की कालाबाजारी एवं ठगी जैसी घटनाएं न हो सकें, यह सुनिश्चित करने हेतु इस बार केवल आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से टिकटों की बुकिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वे राज्य सरकार द्वारा अधिकृत आईआरसीटीसी से ही हेली बुकिंग करें।