पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी

जनमंच टुडे। हरिद्वार । उत्तरकाशी जिला के मोरी तहसील के सालरा गाँव में कुछ दिन पूर्व हुए भीषण अग्निकांड से अनेक घर जलकर भस्म हो गये। जिससे पीड़ित परिवार काफी परेशान थे। जिला प्रशासन के आग्रह पर शांतिकुंज परिवार ने पीड़ित परिवारों के लिए राहत सामग्री भिजवाई और सभी परिवारों को चावल, आटा, दाल, चीनी, चायपत्ती, मसाले, नमक, मोमबत्ती, माचिस, दूध पाउडर, चना, गुड़ आदि सहित बर्तन किट के साथ कंबल, तिरपाल, चटाई और महिलाओं, बच्चों के कपड़ें आदि सामग्री भेंटकर शांतिकुंज आपदा प्रबंधन दल वापस लौट आया। पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए गायत्री परिवार अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने कहा कि हमारी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। हमारे आराध्यदेव गुरुवर ने जो सेवा का सूत्र दिया है, उसे शांतिकुंज नियमित रूप से करता आ रहा है। युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्यश्री ने पीड़ितों की सेवा को पुण्यदायी कार्य कहा है। उन्होंने बताया कि शांतिकुंज की आपदा प्रबंधन टीम ने 22 अग्निकांड पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। राहत सामग्री में कंबल, तिरपाल, महिलाओं-पुरुषों एवं बच्चों के कपड़े तथा कच्चा राशन, बर्तन किट आदि शामिल था। साथ ही सभी पीड़ित परिवारों को भोजन के पैकेट भी दिये गये। शांतिकुंज की राहत टीम में मंगलसिंह गढ़वाल, कृष्णा अमृते, पुन्नूलाल, नरेन्द्र गिरि आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *