तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटना ग्रस्त, 3 की मौत
जनमंच टुडे। उत्तरकाशी। उत्तरकाशी ,गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस गत रात्रि दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसमें में तीन महिला यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 26 तीर्थ यात्री घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है, जबकि मामूली रूप से घायल 9 तीर्थयात्रियों का जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में इलाज चल रहा हैं। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायल यात्रियों से भेंट कर कुशलक्षेम पूछी। दुर्घटनाग्रस्त बस में चालक व परिचालक सहित कुल 29 यात्री सवार थे। दुर्घटनास्थल से रेस्क्यू किए गए घायलों को प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार देने के पश्चात जिला चिकित्सालम उत्तरकाशी में लाया गया। जहां पर सामान्य रूप से घायल 9 यात्रियों का अभी भी उपचार चल रहा है और उनकी स्थित खतरे से बाहर बताई गई है जबकि गम्भीर घायलों को रात्रि में ही एम्स ऋषिकेश शिफ्ट कर दिया गया है। हादसे में दीपा वर्सलिया(55), पत्नी महेश वर्सलिया,निवासी हल्द्वानी। नीमा कैडा₹57) पत्नी पूरण सिंह कैड़ा, निवासी रूद्रपुर उधमसिंह नगर व मीना रैक्वाल पत्नी महेन्द्र सिंह रैक्वाल निवासी हल्द्वानी की मौत हो गई। गौरतलब है कि गत रात्रि लगभग 9 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस संख्या-यूके06-पीए1218 गंगोत्री धाम से वापस लौटते समय गंगानानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 15-20 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।