प्रदेश में कल होगी भारी बारिश
जनमंच टुडे। देहरादून। मौसम विभाग ने आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज सुबह से ही मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य कुछ हिस्सों में भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है। 18 जुलाई को राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है। इन जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर, पौड़ी-मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार में दुर्गा देवी मंदिर के समीप भूस्खलन के कारण आवाजाही के लिए बाधित है।