प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान बंद हुई सड़कों को खोलने का काम युद्ध स्तर पर जारी
देहरादून। प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान बंद हुई सड़कों को तेजी से खोलने का काम जारी है। पिछले चार दिन में प्रदेश भर की 307 बंद सड़कों को खोल दिया गया है हांलाकि अभी भी प्रदेश भर में 150 से ज्यादा सड़के बंद है जिनको खोलने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन सचिव से 25 सितंबर तक सड़कों से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद सचिव आपदा प्रबंधन ने सभी जिलाधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने का युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा भी सुचारू रूप से संचालित हो रही है और तीर्थयात्रा के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है।