केदारनाथ में हुआ बंपर मतदान, 23 को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
केदारनाथ। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में ठंड के चलते सुबह कम था लेकिन जैसे ही दिन चढ़ता गया मतदान में तेजी पकड़ ली। मतदान शाम 5 बजे तक 58.25 फीसद से भी अधिक मतदान हुआ। ठंड के कारण मतदाता धूप खिलने के बाद ही पोलिंग बूथ पर पहुंचे। ज्यों ज्यों धूप खिली पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई । इसके साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला अब 23 नवंबर को होगा।
केदारनाथ विस चुनाव में दोपहर तीन बजे तक 47 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, दोपहर बाद भी मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए लंबी लाइन लगी है। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहा।