अज्ञात वाहन ने दो को कुचला मौत
देहरादून। देहरादून के जौलीग्रांट में मार्निंग वॉक पर निकले दो बुजुर्गों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई । शवों को पुलिस ने पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार जौली ग्रांट पुलिस चौकी क्षेत्र में ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर दो शव पड़े दिखाई दिए। मामले की जानकारी लोगों ने तुरन्त पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी। पुलिस को घटनास्थल पर एक हाथ का दस्ताना पड़ा मिला। दोनों शव एक दूसरे से तकरीबन 75 मीटर की दूर पर पड़े मिले । मौके पर सड़क पर वाहन के टायरों के घिसटने और वाहन के शीशे के टुकड़े मिले। शवों की तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से आधार कार्ड मिले। जिनके आधार पर शिनाख्त भानियावाला के अठूरवाला के कोटि गांव निवासी वीर सिंह बिष्ट(75) और दूसरे की जोगियाणा निवासी 65 वर्षीय दलपति(65) के रूप में हुई। अठूरवाला के कोटि गांव निवासी विकास बिष्ट ने पुलिस को बताया कि वीर सिंह बिष्ट उनके ताऊ हैं। वह सुबह छह बजे एक अन्य व्यक्ति के साथ मार्निंग वाक पर निकले थे। पुलिस वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है।