बाधाओं को आपसी समन्वय से दूर करने के निर्देश
देहरादून। सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने उरेडा, यूपीसीएल, बीएसएनएल और बैंकर्स को डिजिटलीकरण की बाधाओं को आपसी समन्वय से दूर करने के निर्देश दिये हैं। राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के लिए गठित राज्य स्तरीय उप समिति की समीक्षा बैठक में उन्होंने लोगों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता शिविर लगाने के निर्देश दिये।उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति बढ़ाने के लिए भी तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।