भविष्य का नया पड़ाव है डिग्री : राज्यपाल
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय, डीएसबी परिसर में आज दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि समारोह केवल डिग्रियों का वितरण नहीं बल्कि यह शिक्षा के प्रति और भविष्य के नया पड़ाव हैं। उन्होंने कहा युवा पीढ़ी भारत को विकसित राष्ट्र, नये आयामों और भारत को विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य को लेकर आगे चल रहा है जो हमारे लिए गर्व की बात है। राज्यपाल ने कहा कि कुमाऊं विवि नवाचारों, अनुसंधान और समाजोपयोगी पहलों के कारण भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका है।
उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि आज के इस युग में शिक्षा नीति में कई राज्यों ने कई बेहतर कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीएम उषा के अंतर्गत कुमाऊं विवि को मल्टी डिसीप्लीनरी एजुकेशन एवं रिसर्च यूनिवर्सिटीज (मेरु) के रुप में 100 करोड़ का अनुदान प्राप्त हुआ है, जो विवि के साथ ही राज्य के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। डाक्टर रावत ने कहा कि राज्य की संस्कृति-विरासत को संजोए रखने के लिए प्राइमरी स्कूलों में कुमाऊंनी-गढ़वाली, जौनसारी बोलियों को पठन पाठन में लागू किया गया है। समारोह में कला-रंगमंच के क्षेत्र में राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाले अभिनेता ललित मोहन तिवारी को भी डी-लिट की उपाधी प्रदान की गई।