19 से 25 दिसंबर तक प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान चलेगा
देहरादून। भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत मंत्रालय के तहत 19 से 25 दिसंबर तक प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान मनाया जाएगा। देहरादून के मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि देहरादून नगर निगम की विभिन्न मलिन बस्तियों में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत की जा रहा है। इसका उद्देश्य शहर के वंचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है। एन॰एच॰एम मिशन निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि यह चिकित्सा शिविर एक नवाचार योजना के रूप में आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे, जिसके माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा।