पूर्व सैनिक को किया सम्मानित
रुद्रप्रयाग। भारतीय थल सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य सहित घोड़ा-खच्चरों की लीद के उठान और लीद से खाद और अन्य उपयोगी सामग्री बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए पूर्व सैनिक मनोज सेमवाल को वेटरन्स अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया है। उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद यह पहला मौका है, जब किसी पूर्व सैनिक को आर्मी चीफ और सेना ने इस तरह से पुरस्कृत किया। देहरादून में आयोजित समारोह में भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल उपेेंद्र द्विवेदी ने भारतीय सेना के दो पूर्व वेटरन्य सेवानिवृत्त कर्नल पीएस बिंद्रा और गढ़वाल रायफल्स के वेटरन हवलदार मनोज सेमवाल को पुरस्कृत किया। पूर्व सैनिक मनोज सेमवाल, बीते दो वषों से केदारनाथ यात्रा के दौरान पैदल मार्ग व पड़ावों से घोड़ा-खच्चरों की लीद को एकत्रित कर उसके सदपयोग में जुटे हैं। इस अपशिष्ट से खाद, ईट और अन्य वस्तुएं बनाने के लिए वह विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं। इसके अलावा वेटरन हवलदार मनोज सेमवाल ने मार्च 2014 से 2019 तक केदारनाथ पुनर्निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई है। भारतीय थल सेना प्रमुख से मिले प्रशंसा पत्र के लिए पूर्व सैनिक मनोज सेवाल को जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों ने बधाई दी है।