हुडदंग करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस
हरिद्वार। हरिद्वार के भेल क्षेत्र में अज्ञात युवकों द्वारा की गई हुड़दंग की घटना प्रशासन को तत्काल एक्शन लेने पर मजबूर कर दिया है। इन युवकों ने कारों से खतरनाक स्टंट किए और खुलेआम हवाई फायरिंग की, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मामले का संज्ञान लिया और पुलिस को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने अब तक करीब 70 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, ये युवक रानीपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र हैं। तीन दिन पहले इन्होंने सिडकुल स्थित एक होटल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया था। इसके बाद ये युवक अपनी कारों में सवार होकर भेल क्षेत्र की सड़कों पर स्टंटबाजी करने निकले और सार्वजनिक जगहों पर हवाई फायरिंग भी की। इस खतरनाक घटनाक्रम का वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एसएसपी ने मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि इस तरह के अपराधों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए पूरी ताकत लगाई जाएगी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और आमजन की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में जांच शुरू कर दी है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने कहा कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने साफ तौर पर कहा है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा।