भालू के हमले में एक की मौत
नरेंद्रनगर। नरेन्द्र नगर क्षेत्रीय वन प्रभाग के दोगी पट्टी के बनदाण गाँव में भालू के हमले में एक 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बनदाण के 70 वर्षीय सुन्दर सिंह पुण्डीर पूर्व सैन्यकर्मी थे। अवकाश के बाद वह गांव में ही रहकर खेती-बाडी व पशुपालन कार्य करते थे। वह आज मिलानी क्षेत्र स्थित खेत से काम निपटा कर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान भालू ने उनपर अचानक हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर कुछ लोग मौके पर पहुँचे और उन्हें अस्पताल लेकर जाने लगे। इसी दौरान रास्ते मे उनकी मौत हो गई।