गेंद मेले में उमड़ा मेलार्थियों का हुजूम

सतपुली। सांगुडा में मनियारस्यूं ने जीती गेंद
सतपुली। मकर संक्रांति पर्व पर कल्जीखाल ब्लाक के बिलखेत गांव सांगुड़ा में गिंदी कौथिग (गेंद मेले) की धूम रही। गिंदी मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पारम्परिक मेले का लुत्फ उठाया। गेंद मेला समिति की ओर से मंदिर परिसर में आयोजित गिंदी कौथिग का शुभारंभ द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा, कल्जीखाल प्रमुख बीना राणा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान आयोजित गेंद मेले में मनियारस्यूं ने लंगूर पट्टी को हराकर गेंद पर कब्जा जमाया। जबकि रस्साकसी प्रतियोगिता में लंगूर ने बाजी मारी। लंगूर और मनियारस्यूं पट्टियों के गिंदेरों के बीच लगभग दो घंटे तक चले कड़े मुकाबले में मनियारस्यूं के गिंदेरों ने बाजी मार ली। 3 पर गेंद मेला शुरू हुआ, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद 2.55 बजे तक चले मुकाबले में मनियारस्यूं पट्टी ने जीता। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह और शाल भेंट किए गए। इस मौके पर मेला समिति और ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम और महिला मंगल दलों द्वारा थड्या चौंफला भी आयोजित किए गए। इस मौके पर गेंद मेला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, प्रकाश काला, सामाजिक कार्यकर्ता दिग्गमोहन सिंह नेगी, पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल, प्रिया भट्ट, सांगुड़ा विकास मिशन के कोषाध्यक्ष आलोक नैथानी, मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र राणा, शोशल मीडिया प्रभारी नितिन कैंतुरा, मनोज नैथानी, पूरन सिंह बिष्ट, अशोक रावत, प्रकाश काला, मदन सिंह रावत, सतपुली थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी व पुलिस टीम समेत क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *