एम्स ऋषिकेश से ड्रोन के जरिये हरिद्वार भेजी दवा
देहरादून। एम्स ऋषिकेश से ड्रोन के जरिये जिला कारागार रोशनाबाद में हेपेटाइटिस सी से पीड़ित कैदियों के लिए दवाइयां पहुंचाई। ड्रोन करीब 23 मिनट में एम्स ऋषिकेश से हरिद्वार रोशनाबाद दवाइयां लेकर पहुंचा। जेल प्रशासन के मुताबिक, पिछले माह कुछ कैदियों के सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स ऋषिकेश में भेजे गए थे। जांच में 10 कैदियों में हेपेटाइटिस सी की पुष्टि हुई थी। इसके बाद एम्स के विशेषज्ञों ने दवाइयां शुरू करने की सलाह दी थी। इसके बाद आज सुबह 11:30 बजे एम्स की डायरेक्टर मीनू सिंह व डॉक्टर अजीत भदोरिया ने ड्रोन को हरिद्वार के लिए रवाना किया और करीब 23 मिनट बाद ही ड्रोन हरिद्वार जिला कारागार पहुंच गया। यहां वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य व फार्मासिस्ट ने दवाइयां को प्राप्त किया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि 10 कैदियों को 3 लाख 60 हजार की दवाई एम्स ऋषिकेश की ओर से दी गई है।