राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रामनगर की छात्रा ने जीता कांस्य पदक
नैनीताल। नैनीताल जिले के रामनगर की भूमिका ने राष्ट्रीय खेल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। रांची में आयोजित हुई इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज ढेला रामनगर की कक्षा 8 में पढ़ने वाली भूमिका जलाल ने डिस्कस थ्रो अंडर 14 बालक व बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीता। इस उपलब्धि पर ग्रामीणों और परिजनों ने ढोल नगाड़ों के साथ रोड शो निकालकर भूमिका का भव्य स्वागत किया। वहीं उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।