उत्तराखंड से 700 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण
देहरादून। 28 जनवरी से शुरू हो रहे 38वे राष्ट्रीय खेलों के लिए ‘‘जी एम एस‘‘ गेम मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर अब तक 5700 खिलाड़ियों ने 30 खेलों में रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें से उत्तराखंड से तकरीबन 700 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश ने बताया कि राष्ट्रीय खेल के जीएमएस पोर्टल को स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन के लिए अब बंद कर दिया गया है। वही बाकी बचे खेलों में खिलाड़ियों की एंट्री के लिए नेशनल फेडरेशन स्वयं रजिस्ट्रेशन करेंगे और उनके लिए पोर्टल खुला रहेगा। वही उत्तराखंड खेल विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में अब तक 30 खेलों को स्वीकृति मिल चुकी है और डायरेक्टर और कंपटीशन ने अपनी फाइनल रिपोर्ट दे दी है। उन्होंने बताया कि ओलंपिक संगठन ने वॉलीबॉल और हैंडबॉल के लिए भी विशेष प्रावधान के तहत दोनों खेलों को स्वीकृति प्रदान कर दी है।