प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन हुआ मुस्तैद
उत्त्तरकाशी। जनवरी के अंतिम सप्ताह गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर पर्यटन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने हर्षिल घाटी में डेरा डाल दिया है। मुखवा सहित हर्षिल में पीएम के दौरे को लेकर तैयारी चल रही है। पिछले तीन दिनों पर्यटन विभाग के अपर सचिव अभिषेक रुहेला भी हर्षिल घाटी में हैं। गत छह जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी, जिसमें सीएम ने पीएम को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के साथ ही शीतकालीन यात्रा के लिए भी आमंत्रण दिया। दिल्ली से लौटने के बाद सीएम ने शीतकालीन यात्रा को लेकर अधिकारियों की बैठक भी ली थी। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा के अलावा, हर्षिल, बगोरी और नेलांग जादूंग गांव के लिए भी बन सकता है।