चार मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट
नई टिहरी। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आज टिहरी राज दरबार नरेंद्रनगर में श्री गणेश पूजन के साथ विश्व प्रसिद्ध धाम भगवान श्री बदरीनाथ के कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई। मंदिर के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे प्रातः विधिवत पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोले जाएंगे। भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के लिए तीलों का तेल 22 अप्रैल को पिरोया जाएगा। उसी दिन राज दरबार से गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरु होगी। इसके साथ ही चारधाम यात्रा के भी विधिवत शुरुआत हो जाएगी। आज नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में वंसत पंचमी पर राज पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने गणेश, पंचांग और चौकी पूजन के बाद महाराजा मनुज्येंद्र शाह की जन्म कुंडली का अध्ययन और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि घोषित की।