सिरफिरे युवक ने की दो युवतियों की हत्या
पिथौरागढ़। जिले के झूलाघाट में भारतीय सीमा से लगे नेपाल के अछाम जिले में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने से नाराज एक युवक ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराने वाली युवती और उसकी सहेली की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपित युवक व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार नेपाल के अछाम जिले के ढकारी गांव पालिका 8 निवासी सरस्वती खड़का और इशरा खड़का का फोन के माध्यम से ढकारी गांव पालिका 3 निवासी दीपेश एवं राजेश बुढ़ा से संपर्क हुआ था।धीरे, धीरे बातचीत शुरू हो गई। गत दिनों दोनों लड़कियां जंगल में बकरियां चराने गईं थी। इसी दौरान युवक का फोन आया तो उन्होंने बकरियां चुगाने जंगल में होने की बात कही। इसके बाद दोनों युवतियों से मिलने जंगल पहुंच गए। इस दौरान बातों, बातों में राजेश ने इशरा से प्रेम का इजहार किया तो उसने स्वीकार कर लिया। जबकि दीपेश ने भी सरस्वती खड़का के समक्ष प्रेम प्रस्ताव रखा जिसे सरस्वती ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद दीपेश आक्रोशित हो गया और झगड़ने लगा। इसके बाद उसने पास पड़े पत्थर उठाकर अचानक सरस्वती पर हमला कर दिया। हमले में उसकी मौत हो गई। अचानक घटित हुईं घटना से घबराई मृतक की सहेली इशरा ने मामले की जानकारी गांव वालों को देने की बात कही। राज खुलने के भय से इसके बाद दीपेश ने उस पर भी पत्थर से वार कर दिया, हमले के बादइशरा जमीन पर गिर गई। इसके बाद दोनों युवक वहां से भाग गए। जब दोनों युवतियां घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। परिजन खोजबीन करते हुए जंगल पहुँचे तो दोनों युवतियों के लहूलुहान शव पड़े मिले। परिजनों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस द्वारा युवतियों के फोन डिटेल खंगालने पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की और घटना की तह तक पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपित युवकों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने पुलिस के सामने सच्चाई उगल दी।