राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने भर्ती विज्ञापन जारी किया

देहरादून। चिकित्सा अधिकारियों के बैकलॉग पदों के लिये राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में लम्बे समय से रिक्त पड़े चिकित्सकों के बैकलॉक पदों को भरने के लिये राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी। डाक्टर रावत ने बताया कि बैकलॉग के 276 पदों पर डाक्टरों की नियुक्ति होने से पर्वतीय क्षेत्रों के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर होगी और स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।