प्रधानमंत्री छह मार्च को आएंगे मुखबा

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब छह मार्च को एक दिवसीय यात्रा पर मुखबा आएंगे। 6 मार्च को होने वाले इस एक दिवसीय कार्यक्रम में पीएम मुखबा में मां गंगा की पूजा के साथ हषिर्ल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।बता दें कि पहले वह 28 फरवरी को आने वाले थे लेकिन विकट मौसम के कारण उनका दौरा टल गया था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पीएम मोदी के उत्तरकाशी दौरे को सीएम के शीतकालीन यात्रा प्रयासों को तीव्र गति देने वाला बताया है।
महेंद्र भट्ट ने कहा, मोदी का आना प्रदेशवासियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। वह उत्तराखंड का चहुमुखी विकास कराने के साथ, प्रदेश के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रतिष्ठा में वृद्धि के लिए स्वाभाविक ब्रांड एंबेसडर बनकर कार्य करते हैं। इससे पूर्व श्री केदारनाथ धाम और श्री बद्रीनाथ धाम पहुंच कर उन्होंने चार धाम यात्रा को ऊंचाई पर पहुंचाया है। और इसी क्रम में जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन यात्रा को प्रारंभ किया तो पीएम ने उसको बढ़ावा देने के लिए अनेकों मंचों पर उसकी चर्चा की है। उनका यह दौरा प्रदेश की आर्थिकी को नई मजबूती देने और इस यात्रा को वि पटल पर बड़ी पहचान देने वाला साबित होगा। खराब मौसम के कारण पूर्व में रद्द हुए दौरे के तत्काल बाद पुन: 6 मार्च को प्रधानमंत्री आ रहे हैं। जिसमें वह सुबह 8 बजे जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचकर उत्तरकाशी हषिर्ल के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां एक जनसभा को संबोधन के उपरांत मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा, अर्चना करेंगे। उसी दिन दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर पीएम दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम के आने की सूचना से प्रदेश विशेषकर गंगा यमुना घाटी में अभूतपूर्व उत्साह का माहौल है। उनका यहां से दिया संदेश उत्तरकाशी को वि पर्यटन मानचित्र के शीर्ष पर स्थापित करेगा। उनके आने से चार धाम यात्रा और शीतकालीन यात्रा में रिकार्ड वृद्धि होगी।