भरभरा कर गिरा पेड़, चपेट में आकर बच्चे की मौत

चंपावत। जिले के ग्राम पासम तोक सुला, रोशाल मटिहानी में अचानक चीड़ का पेड़ टूट गया। हादसे में सड़क पर पैदल चल रहे दो बच्चे चपेट ने आ गए। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग साढ़े पांच बजे ग्राम पासम तोक सुला, रोशाल मटिहानी रोड में नितेश चंद्र पुत्र नारायण चंद्र उम्र 9 वर्ष और मनोज चंद्र पुत्र हयात चंद्र उम्र 10 वर्ष । सड़क पर चल रहे थे, इसी दौरान भारीभरकम चीड़ का पेड़ टूटकर सड़क और आ गिरा, पेड़ की चपेट में आने से नितेश की मौत हो गई, जबकि मनोज की पीठ व कमर में चोट आई है। घायल बालक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट में उपचार चल रहा है।