कार्य करते समय दो मजदूरों की गिरने से मौत

देहरादून। एसजीआरआर तालाब स्कूल के विस्तार कार्य के दौरान सीमेंट और कंक्रीट के मिश्रण के लिए उपयोग की जा रही मशीन का अचानक पाइप फटने से पाइप तीन मजदूरों से जा टकराया। इससे असन्तुलित होकर दो मजदूर चौथी मंजिल से गिर गए। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक मजदूर की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दो ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एसजीआरआर स्कूल तालाब में स्कूल भवन की चौथी मंजिल पर लेंटर डाला जा रहा था। इस दौरान सीमेंट और कंक्रीट के मिश्रण के लिए उपयोग की जा रही मशीन का पाइप अचानक फट गया, और पाइप तीन मजदूरों से जा टकराया। टक्कर लगते ही काम कर रहे श्रमिक विनोद ,निवासी गोलबोसी, लखीमपुर खीरी, यूपी और नेपाल मूल के सियाराम चौथी मंजिल से नीचे गिर गए, जबकी तीसरा मजदूर, राजकुमार लखीमपुर खीरी निवासी, लेंटर पर ही छिटकर दूर जा गिरा।तीनों मजदूरों को तत्काल श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विनोद और सियाराम को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मशीन के पुराने और खराब पाइप के चलते ये हादसा हुआ है। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य दीपक बंसल और अनिल नामक ठेकेदारों की देखरेख में किया जा रहा था। मृतक विनोद की पत्नी अनारकली की शिकायत पर दोनों ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *