आज से शुरू होगी आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के काठगोदाम से आज से आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा शुरू हो रही है। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा का पहला 19 सदस्यीय दल काठगोदाम से रवाना होकर नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के विभिन्न मंदिरों के दर्शन करते हुए गुंजी पहुंचेगा। जहां से जौलिंगकोंग में आदि कैलाश और नाभीढांग में ओम पर्वत के दर्शन किए जाएंगे।
