लालकुआं और गुजरात के बीच 18 मई से 29 जून तक चलेगी साप्ताहिक रेलगाड़ी
नैनीताल। नैनीताल जिले के लालकुआँ और गुजरात के राजकोट के बीच आगामी 18 मई से 29 जून तक विशेष ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक रेलगाड़ी का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन कुल सात फेरों के लिए लालकुआँ और राजकोट के बीच चलाई जाएगी।इसका संचालन जून माह तक जारी रहेगा। यह ट्रेन लालकुआँ से प्रत्येक रविवार को अपराह्न एक बजकर दस मिनट पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन अपराह्न छह बजकर दस मिनट पर राजकोट पहुंचेगी और सोमवार को रात्रि साढे़ दस बजे चलकर बुधवार सुबह चार बजकर पांच मिनट पर लालकुआँ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी में शयनयान श्रेणी
और वातानुकूलित शयनयान श्रेणी के कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।
