विभाग ने शिक्षक से मांगा जवाब
देहरादून। चमोली जिले के गोपेश्वर स्थित ग्वाड पीएम श्री स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के समक्ष मंच पर अपने ही विभाग को सार्वजनिक रूप से कटघडे में खड़े करने वाले शिक्षक ललित मोहन सती को शासन ने नोटिस जारी कर दिया है। विभाग की एडी-गढ़वाल कंचन देवराड़ी ने मामले को लेकर सती को सोमवार शाम तक अपने आचरण पर लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है। सती के तय समय तक जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। गौरतलब है कि हाल ही में गोपेश्वर में हुए शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षक ललित मोहन सती मंच पर पहुंचे और तीखे लहजे में शिक्षकों की पदोन्नति में हो रहे विलंब के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मंत्री को भी कठघरे में खड़ा कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन मंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए उन्हें बोलने की अनुमति दी थी। इसके बाद सती के इस रवैये को आचरण विरोधी मानते हुए उनसे मामले को लेकर स्पस्टीकरण मांगा गया है।
