गदेरे में बहकर महिला की मौत
अल्मोड़ा। गत दिवस को हुई मूसलाधार बारिश के चलते गदेरे में बहने से धारी ब्लॉक के ग्राम सभा बूढ़ीबना की एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बूढ़ीबना निवासी पुष्पा देवी (40) पत्नी देवेंद्र सिंह घर से कुछ ही दूर घरेलू कार्य के लिए गयी हुई थी। इसी दौरान अचानक तेज मूसलाधार व ओलावृष्टि होने से नाला ऊफान पर आ गया। घर लौटते समय महिला गदेरे के तेज बहाव में आ गयी और असुंतुलित होकर बह गई। जब देर शाम तक महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। ग्रामीणों ने मामले की सुचना विधायक राम सिंह कैड़ा को दी तो उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन को महिला की खोजबीन करने के निर्देश दिये। काफी खोजबीन के बाद महिला का शव कल देर शाम को बूढ़ीबना गाँव के गधेरे काफी दूर मिला गुरुवार को विधायक राम सिंह कैड़ा मौके पर पहुंचे। विधायक ने सीएमओ से वार्ता कर डाक्टरों को टीम को मौके पर बुलाकर पोस्टमार्टम मौके पर करवाया। विधायक ने जिला प्रशासन से मृतक महिला के परिजनों को मुवावजा देने के निर्देश दिए हैं।
