अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से अब तक 5 हजार 2 सौ 36 हेक्टेयर फसलें बर्बाद
देहरादून। प्रदेश में हाल मं हुए अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से अब तक 5 हजार 2 सौ 36 हेक्टेयर कृषि भूमि पर खड़ी फसलें प्रभावित हुई हैं। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि किसानों को तय मानकों के अनुसार जल्द मुआवजा दिया जाएगा। कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का हुए नुकसान के संबंध में बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने और हर दिन की रिपोर्ट मंत्रालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को केंद्र सरकार के मानक के अनुसार शीघ्र कार्यवाही कर किसानों को उनकी फसलों का मुआवजा देने के निर्देश दिए।
