गुलदार ने बनाया महिला को निवाला
रुद्रप्रयाग । विकासखण्ड जखोली के ग्राम पंचायत बरसिर के डांडा चमसारी तोक में 59 वर्षीय रूपा देवी पत्नी रमेश थपलियाल को खेत में काम करते हुए गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में महिला की मौत हो गई। देर सांय तक जब महिला घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई और गांव के पास ही खेतों में महिला का खून से सना शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम रात को ही गांव में पहुंच गई। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। इधर, वन विभाग ने मृतका को छह लाख का मुआवजा देने की कार्यवाही शुरू कर दी है। क्षेत्र में 20 वन कर्मिंयों की टीम तैनात कर दी गई है। लोगों को अकेले में न जाने की अपील की है।
