युवती की ह्र्दयगति रुकने से मौत
अल्मोड़ा। धौलछीना में एक 23 वर्षीय युवती की अचानक मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही है। युवती की चार माह बाद शादी होनी थी। इस घटना के बाद व्यापार मंडल ने शोक में आधे दिन बाद बाजार बंद रखा। जानकारी के मुताबिक धौलछीना बाजार में सुविधा होटल संचालक लाल सिंह मेहरा की पुत्री कमला, निवासी बबूरिया नायल हाल धौलछीना मंगलवार दोपहर बकरियों के लिए चारा लाने के बाद नहाने के लिए जैसे ही बाथरूम में गई तभी अचानक उसके सीने में तेज दर्द होने लगा और वह अचेत होकर गिर पड़ी।अस्पताल ले जाने से पूर्व ही युवती ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवती की नवंबर में शादी तय हुई थी। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। लेकिन अचानक हुई इस घटना ने परिजनों को गहरा सदमा दे दिया।
