भारी बारिश से नहर में बही कार, चार मौत

हल्द्वानी।  आज सुबह से हो रही भारी मूसलधार बारिश  के चलते एक कार नहर में कार बह गई। हादसे में चार दिन के एक नवजात सहित चार लोगों की मौत हो गई। कार  में सात लोग सवार थे

जानकारी के अनुसार  ग्राम बरा, किच्छा, उधम सिंह नगर के निवासी कार संख्या UK06 AX 8728 से सुशीला तिवारी अस्पताल से वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सिंचाई नहर में जा गिरी और पलट गई और बह गई। कुछ मीटर बहने के बाद कार पुलिया में फंस गई और उफनती नहर का पानी कार में घुस गया। सूचना पर मौके पर पहुंची राहत एवं बचाव दल ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया और अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद एक चार दिन के बच्चे समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकी तीन का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार तीन दिन पूर्व सुशीला तिवारी अस्पताल में महिला की डिलीवरी हुई थी, जिसके बाद सभी लोग नवजात को घर ले जा रहे थे। मृतकों की पहचान नीतू (34 ), कमला देवी (51 ), राकेश (32 ) और चार दिन के एक नवजात के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *