भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
देहरादून। प्रदेश के कुछ हिस्सों में देर रात से हो रही बारिस के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर भारी बारिश से सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। चमोली जिले में भी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ 35सडकें अवरूद्व हो गई हैं, सभी मार्गों को सुचार करने कार्यवाही गतिमान है।
चमोली जिले में देर रात बारिस जारी है जगह जगह सडकें बंद होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रशासन की ओर से सभी मार्गो कों खोलने का कार्य किया जा रहा है वहीं भारी बारिस के चलते थिरपाक, ठेली, पाडुली, भेरणी गांवों में कई घरों में मलबा आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे में प्रशासन के सामने ग्रामीण क्षेत्रो के मार्गाे को सुचारू करना चुनौतिपूर्ण बना हुआ है।
वहीं जिला प्रशासन का कहना है जनपद में सभी जगह पर सडकों को खुलवाने का कार्य जारी है।
