सेवा, संवेदना और समर्पण का प्रतीक है डॉक्टर : हेमानन्द सरस्वती

देहरादून। देवभूमि संवाद मीडिया ग्रुप ने डाक्टर्स डे पर विभिन्न डाक्टरों को सम्मानित किया । राजपुर रोड स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परमानंद सरस्वती सेवा आश्रम हरिद्वार के हेमानंद सरस्वती महाराज ने सभी चिकित्सकों को डाक्टर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए डाक्टरों को सेवा, संवेदना और समर्पण का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमारी जिंदगी में चिकित्सकों के अमूल्य योगदान और उनकी भूमिका को स्वीकार कर मान्यता देने के लिए मनाया जाने वाला वार्षिक उत्सव है। सरस्वती महाराज ने कहा कि डाक्टर न सिर्फ मरीजों के जीवन रक्षक होते हैं, बल्कि समाज के सच्चे हीरो भी हैं। उन्होंने कहा कि डाक्टर भगवान की तरह है जो धरती पर मरीजों की दिन रात सेवा करते हैं और उन्हें स्वस्थ रखते हैं और हमेशा मरीज का जीवन बचाने के लिए जुटे रहते हैं। उनका आदर और सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बिना चिकित्सक के हम अपने जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकते। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवभूमि संवाद के ग्रुप एडिटर सुभाष भट्ट ने कहा कि डाक्टर केवल इलाज नहीं करते, बल्कि संकट की घड़ी में रोगी और उसके परिवार के लिए सबसे बड़ी आशा बनते हैं। श्री भट्ट ने कहा कि मरीज और डाक्टर के बीच का रिश्ता विश्वास की नींव है। यही वजह है कि मरीज और उनके परिवारजन डाक्टरों को भगवान का दर्जा देते हैं। भट्ट ने कहा कि डाक्टर हमेशा मेहनत और लगन से मरीजों की सेवा करते हैं। कोविड काल में डाक्टरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की। कार्यक्रम को संबोधित करते देवभूमि संवाद मीडिया ग्रुप के निदेशक विजय सिंह पंवार ने कहा कि डाक्टर विधान चंद्र राय के सम्मान में एक जुलाई 1991 से राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस की शुरुआत की गयी। डाक्टर राय एक ऐसे चिकित्सक थे, जिन्होंने मानवता को सर्वोपरी मानकर दिन रात उनकी स्वास्थ्य सेवा की थी। उन्होंने कहा कि डाक्टर के व्यवहार से आधे से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो जाते हैं। इस दौरान डाक्टर अमित जायसवाल, डाक्टर अर्पित विश्नोई, डाक्टर अभिषेक शर्मा, डाक्टर आकाश सिंधल, डाक्टर विमल पंडित, डाक्टर रितिशा भट्ट, डाक्टर मंजू रंजन रावत, डाक्टर हंस वैश्य, डाक्टर मनीष, डाक्टर सुशील दिवान, डाक्टर नमन शर्मा, डाक्टर दीपिका विश्वकर्मा और फार्मेसी अधिकारी जीपी बिजल्वाण को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संपादक जयनारायण बहुगुणा, प्रबंधक रजनी रावत, कमल किशोर थलियाल, सीता राम खंडूड़ी, नीलम चैहान, भारत विरेंद्र विक्रम शाह समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *