भारी बारिश का अलर्ट जारी
देहरादून। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते की स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध होने से आवाजाही बाधित हो गई है। आज रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने रविवार को प्रदेश में भारी बारिश होने की सम्भावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, रुद्रप्रयाग और टिहरी के बागेश्वर के साथ ही अन्य जिलों में भी बारिश होगी। मौसम विभाग ने 7, 8 और 9 जुलाई के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
