श्री नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक
गोपेश्वर। श्री नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार को जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों के प्रस्तावों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर आवश्यक पेयजल सुविधाओं को लेकर एक सप्ताह में प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। ताकि योजनाओं की स्वीकृति और क्रियान्वयन समय से किया जा सके। उन्होंने सहायक अभियंताओं को प्रस्तावित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यकताओं के अनुरूप प्रस्ताव तैयार करने की बात कही। साथ ही अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर योजनाएं प्रस्तावित करने के लिए निर्देशित किया। जिससे कार्यों में पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने पूर्व में आयोजित नंदा देवी यात्रा के अनुभवों और चुनौतियों के आधार पर योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को यात्रा के निर्जन पड़ावों पर यात्री सुविधा जुटाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए।
