अल्मोड़ा जिले में 67 मतदान दलों को आरक्षित रखा
अल्मोड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय व निर्वाचन पर्यवेक्षक भवान सिंह चलाल की उपस्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण के लिए तृतीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण की गई। इस प्रक्रिया के माध्यम से 6 विकास खंडों के लिए गठित 649 मतदान दलों को निर्धारित मतदान स्थलों का आवंटन किया गया।
तृतीय रैंडमाइजेशन के उपरांत तैयार किए गए दस्तावेजों को विधिवत सील कर संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों (RO) को सुपुर्द कर दिया गया है। ये सीलबंद लिफाफे पोलिंग पार्टियों को प्रस्थान दिवस पर सौंपे जाएंगे, जिन्हें वहीं खोला जाएगा। मतदान के सुचारू संचालन के लिए 67 मतदान दलों को आरक्षित रखा गया है। इस चरण में कुल 3580 कार्मिकों की नियुक्ति की गई है, जिनमें पीठासीन अधिकारी एवं सभी मतदान अधिकारी सम्मिलित हैं। सभी मतदान दल 23 जुलाई को अपने-अपने स्थलों के लिए रवाना होंगे।
