मंदिरों में लगा शिव भक्तों का तांता
देहरादून। सावन के दूसरे सोमवार को आज हैं। सुबह से ही मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है और मंदिरों में हर-हर महादेव, जय भोलेनाथ और बोल बम-बम के जयकारे गूंज रहे हैं। श्रद्धालु मंदिरों में भांग, बेलपत्र, फूल, फल, शहद चढ़ाकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गईं। भक्त दूध, जल, बेलपत्र और धतूरा लेकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे। हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर, कनखल क्षेत्र, और चंडीघाट के शिवालयों में भी सुबह-सवेरे से भारी भीड़ उमड़ रही है। अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम, बागेश्वर के बैजनाथ मंदिर और रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण मंदिर में भी शिवभक्तों की टोलियां दर्शन के लिए पहुंच रही हैं। मंदिर प्रबंधनों ने दर्शन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं, वहीं पुलिस और प्रशासन भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद है।
