टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में होगी उत्तराखंड के अग्निवीरों को सीधी तैनाती : धामी
रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में स्थापित की जा रही टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में उत्तराखंड के अग्निवीरों को सीधी तैनाती दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर कल यह घोषणा की।
इस फोर्स में 80 से अधिक युवाओं की भर्ती होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स का मुख्य उद्देश्य बाघों और उनके आवास की सुरक्षा को मजबूत करना, अवैध शिकार पर रोक लगाना और वन्यजीव अपराधों पर नियंत्रण करना होगा। प्रशिक्षित जवान, वन क्षेत्रों में गश्त करेंगे, खुफिया जानकारी जुटाएंगे और शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। यह फोर्स लकड़ी की तस्करी, अवैध खनन और अतिक्रमण जैसे अपराधों पर भी नियंत्रण रखेगी। उन्होंने कहा कि यह बल, मानव-वन्यजीव संघर्ष के प्रबंधन में भी मदद करेगा। कई बार बाघ आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं, ऐसे मामलों में प्रशिक्षित जवान स्थिति को नियंत्रित करेंगे ताकि किसी पक्ष को नुकसान न हो। फोर्स को ड्रोन, थर्मल इमेजिंग और जीपीएस ट्रैकिंग जैसी आधुनिक तकनीकों से लैस किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीर सेना के कठोर अनुशासन और प्रशिक्षण से गुजर चुके हैं, जिससे वे वन गश्त और अपराध नियंत्रण में प्रभावी साबित होंगे। मुख्यमंत्री ने इसे बाघ संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व को एक समर्पित और प्रशिक्षित बल की सुरक्षा मिलने से अवैध शिकार में कमी आएगी।
