स्वास्थ्य मंत्री ने दिय स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ बैठक कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग की नई योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान पॉइंट ऑफ केयर टेस्टिंग (पीओसीटी) मशीन मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपी। इस मशीन की विशेषता यह है कि इससे 28 प्रकार की स्वास्थ्य जांचें मौके पर ही की जा सकती हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मी मरीजों के घर पर ही जांच करेंगे और तुरंत रिपोर्ट भी देंगे। इस सुविधा से देहरादून जिले के लाखों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी ग्राम सभाओं में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगेंगे। इसके अलावा इस अवधि में पूरे प्रदेश में 225 स्थानों पर मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे, जिनमें सामाजिक संस्थाएं, शैक्षणिक संस्थान व अन्य संगठन भाग लेंगे।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए प्रयास तेज किये गये हैं। हाल ही में 220 चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है और शीघ्र ही 280 और चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी। साथ ही चिकित्सकों को सरकारी आवास उपलब्ध कराने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने दीर्घकालिक योजना बनाई है। फिलहाल करीब 400 छात्र-छात्राएं विशेषज्ञता की पढ़ाई के लिए गये हैं। सरकार का निर्णय है कि विशेषज्ञ बनने के बाद प्रत्येक छात्र-छात्रा को दो वर्ष तक राजकीय सेवा देनी होगी। इस निर्णय से वर्ष 2027 तक विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी पूरी हो जायेगी।
