योजनाओं का कार्य समय पर पूरा करें
अल्मोड़ा।सचिव उत्तराखंड शासन विनोद कुमार सुमन ने अपने अल्मोड़ा जनपद भ्रमण के दौरान विकासखंड सभागार ताड़ीखेत में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।
सचिव ने विभागावार योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि संचालित योजनाओं का कार्य समयबद्वता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लघु सिंचाई, सिंचाई, कृषि, उद्यान, जल निगम, पीएमजीएसवाई, लोनिवि सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसके लिए सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करें।
इस दौरान सचिव ने जनपद में संचालित विभिन्न नवाचारी कार्यों एवं योजनाओं की भी समीक्षा की। कार्यों का प्रस्तुतीकरण देखकर सचिव ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लगातार ऐसे ही कार्यों को धरातल पर उतारा जाए तथा लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाए। कहा कि योजनाओं का बेहतर ढंग से प्रचार प्रसार किया जाए जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का पता चल सके। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वें लोगों के प्रति संवेदनशील होकर व्यवहार करें, लोगों के कार्यों में कोताही न बरतें बल्कि उनके साथ आत्मीयता के साथ पेश आएं तथा उनके कार्यों को करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामजी शरण शर्मा ने जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। श्री शर्मा ने सचिव श्री विनोद कुमार सुमन को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनपर गंभीर होकर कार्य किया जाएगा।
