दुबई के लिए गढ़वाली सेब की खेप भेजी

देहरादून। दून से दुबई के लिए गढ़वाली सेब की पहली खेप रवाना की गई। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सचिव सुनील बर्थवाल ने एक दशमलव दो मीट्रिक टन सेब की इस परीक्षण खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह पहल कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के सहयोग से संभव हुई है। परीक्षण से प्राप्त अनुभव शीत श्रृंखला प्रबंधन और लॉजिस्टिक ढांचे को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। वाणिज्य सचिव ने कहा कि गढ़वाली सेब जैसे क्षेत्रीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाना किसानों की आय बढ़ाने में अहम है। उन्होंने उत्तराखंड से बासमती चावल, मोटे अनाज, मसाले, राजमा, शहद, सेब, कीवी और सब्जियों के निर्यात की संभावनाओं का उल्लेख किया। गौरतलब है कि एपीडा शीघ्र ही देहरादून में क्षेत्रीय कार्यालय खोलेगा और राज्य के उत्पादों की वैश्विक पहचान बढ़ाने के लिए जैविक प्रमाणन व जीआई टैगिंग की सुविधा देगा। इसके साथ ही निर्यात परीक्षण के लिए एक समूह से समझौता भी किया गया है। निर्यात संवर्द्धन के साथ सतत खेती को बढ़ावा देने के लिए पौड़ी जिले में दो हजार 200 तिमरू पौधे लगाए गए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में उत्तराखंड से 201 करोड़ रुपये का कृषि निर्यात हुआ है और अब ताजे फलों, मोटे अनाज व जैविक उत्पादों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *