सरयू में डूबकर वृद्धा की मौत
बागेश्वर । मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही एक वृद्धा की आज सरयू नदी में डूबकर मौत हो गई। मृतका की पहचान 62 वर्षीय बसंती देवी पत्नी राधेश्याम, मूल निवासी फटगली, हाल निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी बागेश्वर के रूप में हुई है।
बसंती देवी के पुत्र संतोष प्रसाद तिरकोटी ने बताया कि उनकी मां मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं और आज सुबह करीब पांच बजे वह घर से निकल गई थीं। बाद में सूचना मिली कि वह सरयू नदी में बह गई हैं। इधर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश नेगी ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलते ही सूचना पर कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला को नदी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
