इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर मेले में छाई रौनक

देहरादून।  देहरादून में पहली बार देश के सबसे बड़े इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर मेले में रौनक छाई रही। महिलाओं, बच्चों ने मेले के आकर्षण का पूरा आनंद उठाया। मेला 8 सितंबर तक चलेगा। मेले में नाना प्रकार के व्यंजन,  जोकर के आकर्षक करतब, श्री कृष्ण भगवान एवं पार्वती की हवा में झूलती हुई तस्वीर मेले के मुख्य आकर्षण बने हुए हैं । भारत चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के ट्रेड फेयर के उपाध्यक्ष चंदन चटर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में आकर्षक फर्नीचर, भिन्न-भिन्न जायकों से भरपूर अचार, पापड़, नमकीन, मसाला डोसा, छोले इत्यादि से लेकर शानदार एवं आकर्षक कालीन, घरों की साज सज्जा वाले आकर्षक सामान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, मन हृदय को छू लेने वाली आकर्षक मूर्तियां मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं।  मेले में एक छत के नीचे एक लाख से अधिक प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगायी जा रही है । ख़ास बात यह है कि इस ट्रेड फेयर में पाँच देशों और 15 राज्यों के उद्यमी प्रतिभाग कर रहे हैं, इसके अतिरिक्त ग्रैंड ट्रेड फेयर में अफ़ग़ानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स, थाईलैंड के फ़ूड आयल और दुबई के परफ्यूम समेत पाँच देशों और 15 राज्यों के विशेष प्रोडक्ट्स और उत्पादों की ख़रीददारी करने का अवसर स्थानीय लोगों को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *