हादसों में दो की मौत
बागेश्वर। बागेश्वर जिले में हुए दो अलग, अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, फरसाली निवासी 55 वर्षीय पूर्व सैनिक देवेंद्र सिंह कोश्यारी देर रात स्कूटी से बागेश्वर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान गोलना के पास उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना नगर क्षेत्र के मंडलसेरा उत्तरी वार्ड में हुई। भनार निवासी 40 वर्षीय सुंदर राम वहां एक निर्माणाधीन मकान की छत डालने का काम कर रहे थे। काम के दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
