उत्तराखंड राज्य से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी करें September 9, 2025 janmanchadmin देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेपाल से सटे जिलों चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर और सशस्त्र सीमा बल (SSB)-पुलिस-प्रशासन के अफसरों को पड़ोसी देश में चल रहे सियासी हालात पर निरंतर पैनी नजर रखें और राज्य से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा को और पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नेपाल से लगी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाने, असामाजिक या उत्पाती तत्व की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने Social Media की निगरानी भी निरंतर करने को कहा। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वे केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों एवं SSB के साथ निरंतर संपर्क व समन्वय बनाकर कार्य करें। सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों, स्थानीय ग्राम समितियों, पुलिस बल एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सामूहिक भागीदारी से निगरानी व्यवस्था को सशक्त बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमाओं से लगे प्रवेश मार्गों-सीमा पार से होने वाले आवागमन पर विशेष सतर्कता बरती जाए। भारत सरकार की सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करें। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के भी आदेश दिए। सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा चुनौतियों, सामुदायिक भागीदारी, खुफिया सूचना तंत्र की मजबूती तथा केंद्रीय एजेंसियों से तालमेल के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। Continue Reading Previous केंद्रीय टीम ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौराNext भारतीय उपमहाद्वीप का जीवन स्रोत है हिमालय : धामी Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Δ