मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दी धनराशि
बागेश्वर। जनपद बागेश्वर के बैंकर्स ने शुक्रवार को जनपद के कपकोट ब्लॉक के आपदा प्रभावित क्षेत्रों — पौंसारी, सुमटी एवं बैसानी के प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 1.02 लाख रुपए की सहयोग राशि जमा की। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने इस पुनीत कार्य हेतु सभी बैंकर्स का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अग्रणी बैंक अधिकारी शंकर सिंह दुग्ताल द्वारा ₹1,02,750 (एक लाख दो हजार सात सौ पचास रुपए) का चेक जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष उत्तराखण्ड/मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष उत्तराखण्ड में प्रदान किया गया।
