जागरूकता कार्यशाला आयोजित
बागेश्वर। बागेश्वर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत पीसीपीएनडीटी अधिनियम पर आधारित जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता कुमारी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम आदि की जानकारी दी और भ्रूण लिंग परीक्षण को कानूनी अपराध बताया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुपमा ह्यांकी ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी हेतु विभागीय समन्वय पर बल दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजूलता यादव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका, टीकाकरण, पोषण एवं लिंगानुपात सुधार की जानकारी साझा की। सेवा पखवाड़ा, राष्ट्रीय पोषण माह और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से संबंधित विवरण भी प्रस्तुत किए गए।
